टी20 विश्व कप में निराशाजनक खेल के बाद मोहम्मद नबी ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ दी है। नबी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और लिखा, ‘हमारा टी20 विश्वकप का सफर खत्म हो गया है। टूर्नामेंट में फैन्स और हमारी उम्मीदों के मुताबिक नतीजे नहीं रहे। हम मुकाबलों में आए रिजल्ट से काफी निराश हैं। पिछले एक साल से हमारी टीम की तैयारी वैसी नहीं थी जैसा कि कोई कप्तान किसी बड़े टूर्नामेंट के लिए चाहता है।’
इसके अलावा नबी ने अपने नोट्स में टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं के साथ अपने मतभेद को लेकर भी खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने लिखा, पिछले कुछ समय से टीम मैनेजमेंट, चयनकर्ता और मैं एक ही सोच के साथ आगे नहीं बढ़ रहे थे, जिससे कि टीम के संतुलन पर इसका प्रभाव पड़ा। यही कारण है कि मैं अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी से इस्तीफा देने की घोषणा करता हूं। मैं अपने देश के लिए खेलना जारी रखूंगा। मैं उन सभी को दिल से शुक्रिया कहना चाहता हूं जो ऑस्ट्रेलिया में हर परिस्थिति में हमें सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंचे और दुनिया भर में हमारा समर्थन किया। आपका ये प्यार हमारे लिए बहुत मायने रखता है।’
बता दें कि नबी को राशिद खान की जगह टीम का कप्तान कप्तान बनाया गया था। इससे पहले उन्हें 2010 में भी टीम की कमान मिली। नबी के दूसरे कार्यकाल में नबी की अगुवाई में टीम ने कुल 23 टी20 मैच खेले जिसमें उसे 10 मैचों में जीत मिली जबकि 13 में हार का सामना करना पड़ा।
टी20 विश्व कप से पहले एशिया कप में अफगानिस्तान ने मोहम्मद नबी की कप्तानी में धमाकेदार शुरुआत की थी। लीग स्टेज में अफगानिस्तान ने बड़ी टीमों को हराकर सबको चौंका दिया था लेकिन आखिरी में वह अपने लय में भटक गई। हालांकि ग्रुप स्टेज में टीम ने काफी प्रभावित किया था जबकि सुपर-4 में उसे तीन मैचों में हार सा सामना करना पड़ा था।
टी20 विश्व कप में बारिश खराब किया खेल
अफगानिस्तान की टीम ने टी20 विश्व कप में सुपर-12 में सीधे क्वालीफाई किया था। अफगानिस्तान टूर्नामेंट में कुल पांच खेली जिसमें उसे तीन में हार सामना करना पड़ा जबकि दो मैच उसके बारिश के कारण धुल गए। हालांकि इसके बावजूद अफगान टीम ने अपने सभी विरोधियों को कड़ी टक्कर दी लेकिन यह कहना भी गलत नहीं होगा कि बारिश के कारण टीम अपने लय को बरकरार नहीं सकी।