Tuesday , July 22 2025 12:05 PM
Home / News / धमकी के बाद हटाया गया एेसा बिलबोर्ड

धमकी के बाद हटाया गया एेसा बिलबोर्ड

6
मेलबर्न:आस्ट्रेलिया में एक बिलबोर्ड को हटाना पड़ा क्योंकि उस पर हिजाब पहने दो लड़कियों की तस्वीर थी जिसको को लेकर विवाद खड़ा हो गया था और संबंधित कंपनी को धमकी भी दी गई।

‘आस्ट्रेलिया दिवस’ के मौके पर कई सांस्कृतिक पृष्ठभूमि वाले लोगों की तस्वीरें बिलबोर्डों पर लगाई गई हैं और इनमें एक तस्वीर एेसी थी जिसमें हिजाब पहने दो मुस्लिम लड़कियों को दिखाया गया था और उनके साथ आस्ट्रेलिया ध्वज की भी तस्वीर थी।इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया में बहस छिड़ गई गई।सैकड़ों लोगों ने इस तस्वीर की आलोचना की।यह बिलबोर्ड लगाने वाली आउटडोर कंपनी ‘क्यूएमएस’ ने विवाद बढ़ने के बाद इसे हटा लिया।

विक्टोरिया प्रांत के बहुसंस्कृति मामलों के मंत्री रॉबिन स्कॉट ने कहा कि कई धमकियां मिलने के बाद कंपनी ने इस बिलबोर्ड को हटाया।उन्होंने कहा,‘‘यह बहुत निराशाजनक है कि कुछ लोग आस्ट्रेलिया के लोगों पर हमले कर रहे हैं।’’आस्ट्रेलिया में 26 जनवरी को राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता जिसे ‘आस्ट्रेलिया दिवस’ कहा जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *