Wednesday , August 6 2025 5:41 AM
Home / Entertainment / तीन शादी के बाद 61 साल के टॉम क्रूज को फिर से हुआ प्यार, आधी उम्र की रूसी हसीना के घर में बीत रही हैं रातें

तीन शादी के बाद 61 साल के टॉम क्रूज को फिर से हुआ प्यार, आधी उम्र की रूसी हसीना के घर में बीत रही हैं रातें


हॉलीवुड की पॉप्युलर फ्रेंचाइजी ‘मिशन इम्पॉसिबल’ फेम टॉम क्रूज को फिर से प्यार मिलने की खबर है। तीन बार शादी के बावजूद भी सिंगल रहे टॉम क्रूज को लेकर लेटेस्ट खबर ये है कि उन्हें फिर से प्यार मिल गया है और कहा जा रहा है कि उन्होंने एक रशियन हसीना पर अपना दिल हारा है। 61 साल के टॉम क्रूज की लाइफ में 36 साल की रशियन सोशलाइट Elsina Khayrova ने एंट्री मारी है। खबर है कि टॉम ने अपने इस रिश्ते को ऑफिशियल भी कर दिया है।
बताया जा रहा है कि एल्सीना खैरोवा के सर्कल में ये बात हर किसी को पता है कि वो और टॉम क्रूज इल वक्त रिलेशन में हैं। ये बात किसी इनसाइडर मे ही डेली मेल को बताई है। बताया ये भी गया है कि पिछले कुछ सप्ताह में दोनों काफी क्लोज़ हो गए हैं और इस बात का पूरा ध्यान रखते हैं कि उनकी साथ में कोई भी फोटो किसी फोटोग्राफर के हाथ न लगे, क्योंकि दोनों अपनी प्राइवेसी बनाए रखना चाहते हैं।
टॉम रात को एल्सीना के अपार्टमेंट में रुका करते हैं – रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि टॉम रात को एल्सीना के अपार्टमेंट में रुका करते हैं, जो कि बहुत ही खूबसूरत जगह है। दोनों साथ इंजॉय कर रहे हैं और वे वो सब कुछ करते हैं जो एक नॉर्मल कपल करते हैं।