Wednesday , August 6 2025 9:10 AM
Home / Entertainment / आफ्टर वी फेल’ एक्टर Chance Perdomo की 27 साल की उम्र में दर्दनाक मौत, बाइक एक्सीडेंट में चली गई जान

आफ्टर वी फेल’ एक्टर Chance Perdomo की 27 साल की उम्र में दर्दनाक मौत, बाइक एक्सीडेंट में चली गई जान


नेटफ्लिक्स की हॉरर सीरीज ‘चिलिंग एडवेंचर्स ऑफ सबरीना’ में अपने दमदार किरदार के लिए फेमस एक्टर चांस पेर्डोमो की महज 27 साल की उम्र में एक बाइक एक्सीडेंट में मौत हो गई। उनकी मौत की खबर सुनकर इंडस्ट्री सदमे में है और उनका पूरा परिवार टूट गया है। फैंस सोशल मीडिया पर दुख जता रहे हैं।
अमेरिका के उभरते सितारे चांस पेर्डोमो से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आई है। उनकी मौत हो गई है। रिपोर्ट्स बता रही हैं कि बाइक एक्सीडेंट में 27 साल के एक्टर की जान चली गई। उनकी मौत से इंडस्ट्री सदमे में है। उनका पूरा परिवार टूट गया है। हर तरफ गम का माहौल है। सोशल मीडिया पर फैंस शोक जता रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, Chance Perdomo को नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘चिलिंग एडवेंचर्स ऑफ सबरीना’, ‘जेन वी’ और टआफ्टर ट्रिलॉजी’ में उनके दमदार किरदारों के लिए जाना जाता था। उनकी मौत का सही समय और जगह का खुलासा नहीं हुआ है।
एक्टर के प्रतिनिधि के जारी बयान के अनुसार, ‘भारी मन से हम चांस पेर्डोमो की बाइक एक्सीडेंट में असामयिक निधन की खबर शेयर करते हैं। इस दुर्घटना में और कोई शामिल नहीं था।’
कौन थे चांस पेर्डोमो? – चांस पेर्डोमा का जन्म लॉस एंजिल्स में हुआ था और वो साउथेम्प्टन (इंग्लैंड) में पले बढ़े। उन्होंने हाल ही में ‘द बॉयज’ के सीक्वल ‘जनरल वी’ में एक्टिंग की थी। उन्होंने आंद्रे एंडरसन का किरदार निभाया था। साल 2018 में उन्हें Killed by my Debt के लिए बाफ्टा का नॉमिनेशन मिला था। उन्हें दुनियाभर में सफलता तब मिली, जब साल 2018 में नेटफ्लिक्स पर ‘चिलिंग एडवेंचर्स ऑफ सबरीना’ रिलीज हुई।