
कैलिफोर्निया की एक स्टार्टअप कंपनी टेंसर ने एक ऑटोनॉमस व्हीकल पेश किया है, जिसे पर्सनल यूज के लिए बनाया गया है। इस कार का नाम टेंसर रोबोकार है। आइए आपको कार के बारे में डिटेल में बताते हैं।
आपने रोबोट के बारे में सुना होगा और हो सकता है कि दिखा भी हो, लेकिन क्या आपने कभी किसी रोबोकार के बारे में सुना है? जी हां, रोबोट को आमतौर पर फैक्ट्रियों में काम करने और इंसानों की मदद करने के लिए बनाया जाता है। लेकिन, अब रोबोकार भी आ गई है जो AI की मदद से चलेगी। कैलिफोर्निया की एक स्टार्टअप कंपनी टेंसर ने एक ऑटोनॉमस व्हीकल पेश किया है, जिसे पर्सनल यूज के लिए बनाया गया है। इस कार का नाम टेंसर रोबोकार है। आप सोच रहे होंगे कि ये कैसी कार है, तो परेशान मत होइए। यहां आपको इस कार के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी। आइए इस कार के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ड्राइवरलेस कार के लिए जबरदस्त हार्डवेयर – कंपनी का दावा है कि उन्होंने इस गाड़ी को शुरू से ही ड्राइवरलेस बनाने के मकसद से डिजाइन किया है, न कि किसी मौजूदा कार को बदला है। इस कार में लिडार, रडार, कैमरे, और माइक्रोफोन जैसे कई सेंसर लगे हैं, जो इसके ड्राइवरलेस फंक्शन को संभव बनाते हैं। इसका डिजाइन सुरक्षा पर बहुत ध्यान देता है, जिसमें AI सिस्टम को सपोर्ट करने के लिए सेंसर और फीचर्स को खास तरह से जोड़ा गया है। टेंसर रोबोकार को लेवल 4 ऑटोनॉमी पर बनाया गया है। इसमें कुल 37 कैमरे, 5 लिडार, 11 रडार, 22 माइक्रोफोन, 10 अल्ट्रासोनिक सेंसर और टकराव की स्थिति बताने वाले अन्य डिटेक्टर लगे हैं। इस हार्डवेयर का मकसद कार को हर तरह की स्थिति की जानकारी देना है। इसे इस तरह से बनाया गया है कि यह बिना ड्राइवर के भी तय की गई स्थितियों में चल सकती है।
AI की मदद से मुश्किल हालात में भी नेविगेट करेगी – इस कार को चलाने वाले AI सिस्टम को एक फाउंडेशन मॉडल पर बनाया गया है। यह दो तरह से काम करता है। पहला सिस्टम तुरंत प्रतिक्रिया देने के लिए बनाया गया है, जिसे एक्सपर्ट ड्राइवरों के डेटा पर ट्रेनिंग दी गई है। दूसरा सिस्टम मुश्किल या अजीब स्थितियों में मल्टीमॉडल विजुअल लैंग्वेज मॉडल का इस्तेमाल करके फैसला लेता है। इससे कार कम विजिबिलिटी जैसी स्थितियों में भी चल सकती है। टेंसर की यह कार रोबोटैक्सी जैसी सर्विस के लिए नहीं, बल्कि निजी इस्तेमाल के लिए है। इसे इस तरह से बनाया गया है कि इसे चलाने के लिए किसी टेक्नीशियन की जरूरत नहीं होगी। इसमें सेल्फ-डायग्नोसिस, अपने आप पार्किंग और चार्जिंग करने और सेंसर को खुद ही साफ करने जैसी सुविधाएं हैं।
Home / Off- Beat / आ रही AI से चलने वाली कार, 37 कैमरे और 11 रडार से लैस, जानें इस रोबोकार की हर एक बात
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website