Thursday , December 12 2024 9:43 AM
Home / Entertainment / ऐश्वर्या की वजह से सलमान के हाथ से निकली ‘सरबजीत’!

ऐश्वर्या की वजह से सलमान के हाथ से निकली ‘सरबजीत’!

sarabjit_1460964731

इस समय ऐश्वर्या राय और रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘सरबजूीत’ को लेकर काफी चर्चा है। दोनों ही अपने-अपने रोल से सबको प्रभावित कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म में सलमान को भी होना था लेकिन ऐश्वर्या की वजह से ऐसा ना हो सका।

ऐश्वर्या राय, रिचा चड्ढा और रणदीप हुड्डा की मुख्य भूमिकाओं वाली फिल्म ‘सरबजीत’ अपने ट्रेलर के रिलीज होने के बाद खूब चर्चा में है। फिल्म पाकिस्तान में 23 साल तक जेल में रहे पंजाब के सरबजीत की कहानी है। जो गलती से सीमापार कर गया था। फिल्म के ट्रेलर के बाद सलमान से सरबजीत के जुड़ाव की दिलचस्प बात सामने आई है।