
इस वक्त हर तरफ जोया अख्तर की ‘द आर्चीज’ की चर्चा हो रही है। इस फिल्म से अमिताभ बच्चन और जया के नाती अगस्त्य नंदा फिल्मी दुनिया में कदम रख रहे हैं। हाल ही फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें अगस्त्य के दादा-दादी और मम्मी-पापा व बहन के अलावा मामा अभिषेक बच्चन और मामी ऐश्वर्या राय भी पहुंचीं। इस दौरान सभी अगस्त्य को चियर करते नजर आए। पर ऐश्वर्या राय लाडले भांजे की खिंचाई करती दिखीं। उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया, जिसे सुन अगस्त्य के साथ-साथ अभिषेक बच्चन भी हंस पड़े।
Aishwarya Rai का यह अंदाज फैंस को भी पसंद आ रहा है। पपाराजी भी ऐश्वर्या की बात सुनकर अपनी हंसी रोक नहीं सके। उनका वीडियो इंस्टाग्राम पर एक पपाराजी ने शेयर किया है। अपनी फिल्म The Archies की स्क्रीनिंग पर Agastya Nanda की खुशी का ठिकाना नहीं था। वह काफी हेंडसम भी लग रहे थे।
‘द आर्चीज’ की स्क्रीनिंग में फोटोग्राफर्स पर बिफरीं जया बच्चन, तेवर देख हैरान यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट
ऐश्वर्या राय ने की भांजे अगस्त्य नंदा की खिंचाई – लेकिन जब अगस्त्य नंदा पपाराजी को पोज देने लगे, तो तुरंत ही ऐश्वर्या आगे आईं और पपाराजी की ओर इशार करके अगस्त्य को चिढ़ाने लगीं। वह बोलीं, ‘अगी सोलो पोज। अगी इसकी आदत डाल लो। अब इसकी आदत डाल लेनी चाहिए।’ ऐश्वर्या फिर जोर से हंसने लगीं और उनकी बात सुन अभिषेक भी हंस पड़े। वहीं अगस्त्य शरमा गए।
Home / Entertainment / Bollywood / ‘द आर्चीज’ की स्क्रीनिंग में ऐश्वर्या राय ने की भांजे अगस्त्य की खिंचाई, कही ऐसी बात, हंस पड़े अभिषेक बच्चन
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website