Sunday , December 21 2025 1:58 AM
Home / Entertainment / डकोटा जॉनसन के महाकुंभ 2025 में जाने पर हैरान हुईं ऐश्वर्या राय, चौंककर कही ये बात, फैंस भी हुए दीवाने

डकोटा जॉनसन के महाकुंभ 2025 में जाने पर हैरान हुईं ऐश्वर्या राय, चौंककर कही ये बात, फैंस भी हुए दीवाने


ऐश्वर्या राय ने रेड सी फिल्म फेस्टिवल 2025 के रेड कार्पेट पर शिरकत की। वहां पर हॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियों के साथ नजर आईं। उन्होंने क्रिस मार्टिन की एक्स गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन के साथ भी पोज दिया। महाकुंभ पर बात की।
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय यूं तो कम नजर आती हैं लेकिन जब किसी इवेंट में वह स्पॉट होती हैं, सबका दिल जीत लेती हैं। उन्हें इस वक्त रेड सी फिल्म फेस्टिवल 2025 में देखा गया। जहां वह बला की खूबसूरत लग रही थीं। इस इवेंट में उन्हें ’50 शेड्स ऑफ ग्रे’ एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन के साथ देखा गया। दोनों ने इस दौरान ‘महाकुंभ’ के बारे में बात की और साथ में मीडिया को पोज भी दिया।
ऐश्वर्या राय और डकोटा जॉनसन के साथ में कई वीडियोज इंटरनेट पर सामने आए, जहां पर उन्हें देख फैंस खुश हो गए। इस दौरान हॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपने इंडिया टूर के बारे में भी बताया कि वह अपने एक्स बॉयफ्रेंड क्रिस मार्टिन के साथ भारत आई थीं, जब उनका वहां कॉन्सर्ट हुआ था। उस समय वो दोनों महाकुंभ मेले में भी गए थे। एक्ट्रेस ने कहा कि ‘हम महाकुंभ भी गए थे।’ जिसे सुनते ही जया बच्चन की बहू हैरान हो गईं और कहा, ‘वाह तुमने ये भी किया? बढ़िया।’