
अजय देवगन और काजोल की बेटी नीसा देवगन ने भले ही अभी तक फिल्मों में एंट्री नहीं की है, लेकिन वह हमेशा ही चर्चा में बनी रहती हैं। वह उन स्टार किड्स में शुमार हैं जो सोशल मीडिया पर बेहद पॉप्युलर हैं। आए दिन नीसा देवगन की तस्वीरें और वीडियो वायरल होते रहते हैं। ऐसे में हर कोई जानने को बेताब है कि आखिर नीसा देवगन बॉलिवुड में कब डेब्यू करेंगी? अजय देवगन ने हाल ही एक इंटरव्यू में बेटी के बॉलिवुड में एंट्री पर बात की और बताया कि डेब्यू की प्लानिंग कब की है।
बता दें कि नीसा देवगन फिलहाल विदेश में पढ़ाई कर रही हैं, लेकिन हर कोई जानने को बेताब है कि वह कब फिल्मो में आएंगी। ‘Film Companion’ को दिए इंटरव्यू में अजय देवगन ने इस बारे में कहा, ‘मुझे नहीं पता कि वह इस लाइन में आना भी चाहती है या नहीं। अभी तक तो उसने इसमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है। लेकिन बच्चों के साथ कभी भी कुछ भी बदल सकता है। वह फिलहाल बाहर है और पढ़ाई कर रही है।’
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website