Thursday , January 29 2026 2:12 PM
Home / Entertainment / Bollywood / एक बार फिर से दीपिका-रणबीर की जोड़ी मचाएगी धमाल, पिता के किरदार में अजय देवगन भी आएंगे नज़र

एक बार फिर से दीपिका-रणबीर की जोड़ी मचाएगी धमाल, पिता के किरदार में अजय देवगन भी आएंगे नज़र


बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। खबरें हैं कि दीपिका पादुकोण और रॉकस्टार रणबीर कपूर की जोड़ी एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आ सकती है। उनकी केमिस्ट्री ‘बचना ऐ हसीनो’, ‘ये जवानी है दीवानी’ और ‘तमाशा’ में दिखी और काफी पसंद भी आई।
अब खबरें हैं कि दीपिका और रणबीर एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ आने की तैयारी में हैं। यह फिल्म लव रंजन की अगली फिल्म होगी। चर्चा है कि दीपिका इस फिल्म के लिए चुन ली गई हैं, जिसमें अजय देवगन भी स्टार होंगे।
कहा जा रहा है कि अजय इस फिल्म में रणबीर कपूर के पिता के रोल में नजर आएंगे। खबरों के मुताबिक, इस फिल्म पर इस साल के अंत तक काम शुरू हो जाएगा।