Thursday , January 29 2026 2:12 AM
Home / Entertainment / Bollywood / अजय देवगन की यह हीरोइन अपने रूसी बॉयफ्रेंड के साथ करने जा रही है शादी

अजय देवगन की यह हीरोइन अपने रूसी बॉयफ्रेंड के साथ करने जा रही है शादी


मुंबईः साउथ एक्ट्रैस और फिल्म ‘दृश्यम’ में अजय देवगन के साथ काम कर चुकीं श्रिया सरन मार्च, 2018 में रशियन ब्वॉयफ्रेंड से शादी कर रही हैं। यूं तो श्र‍िया की शादी उनके रश‍ियन बॉयफ्रेंड से हो रही है लेकिन इस स्‍टार का कहना है कि फैमिली प्रेशर की वजह से वह जल्‍द सात जन्‍मों के बंधन में बंध रही हैं।

एक पॉपुलर वेबसाइट के हवाले से बताया जा रहा है कि हालांकि श्र‍िया को अपने इस बॉयफ्रेंड से मिले ज्यादा वक्त नहीं हुआ है लेकिन दोनों का तालमेल अच्‍छा है। यही वजह है कि फैमिली के कहने पर वे जल्‍द ही शादी के लिए तैयार हो गए। बताया जा रहा है कि श्रिया इन दिनों रशिया में अपने बॉयफ्रेंड के परिवार से मिलने गई हैं। वहीं ये भी चर्चा है कि दोनों की शादी राजस्थान में हो सकती है।