
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। खबरें हैं कि अमिताभ सुपरहिट तमिल फिल्म कंचना के रीमेक में फिल्म एक्टर अक्षय कुमार के साथ काम करते नजर आ सकते हैं। हॉरर कॉमेडी फिल्म मुनी-2: कंचना का हिंदी रीमेक बनाया जा रहा है। इस फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में हैं, वे राघव का रोल अदा करेंगे, जिसपर एक ट्रांसजेंडर महिला की आत्मा रहती है और उसका मकसद अपनी मौत का बदला लेना है।
खबरों की मानें तो अमिताभ बच्चन को अहम रोल के लिए साइन किया गया है। कंचना के हिंदी रीमेक में अमिताभ अपने करियर में पहली बार ट्रांसजेंडर का रोल अदा करेंगे। वे फिल्म में कंचना की भूमिका में दिखेंगे, कंचना वो ट्रांसजेंडर महिला है जिसने अपनी मौत का बदला लेने के लिए राघव के शरीर पर वास किया है। तमिल फिल्म में कंचना का रोल आर शरद कुमार ने किया था।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website