
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानि कि अक्षय कुमार एक बार पिर से सुर्खियों में बने हुए हैं। अक्षय ने हाल ही में राजनीति में कदम रखने को लेकर एक बात कही है। दरअसल पिछले दिनों अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गैर राजनीतिक इंटरव्यू लिया था। प्रधानमंत्री के साथ अक्षय की नजदीकियों को देखकर अक्सर उनके राजनीति एंट्री करने की चर्चा उठती है।
अक्षय कुमार ने साफ किया कि वह फिल्मों में काम कर खुश हैं और राजनीति में आने का उनका दूर-दूर तक कोई इरादा नहीं है।
अक्षय कुमार ने कहा, ‘‘मैं राजनीति में बिल्कुल नहीं आना चाहूंगा। मैं बस खुश रहना चाहता हूं। मैं पॉलिटिक्स के बारे में नहीं सोचता हूं। मैं फिल्मों में काम कर खुश हूं। मुझे इसमें ज्यादा मजा आ रहा है। हर इंसान किसी ना किसी एक जरिए से देश के लिए कुछ अच्छा करता है।
ऐसे ही हम किसी भी एक काम के जरिए देश का अच्छा कर सकते हैं। मैं फिल्मों के द्वारा लोगों के जहन में कई बातें डाल सकता हूं। मेरा काम पॉलिटिक्स नहीं है।”
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website