बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार अपनी पत्नी और लेखिका टिंवकल खन्ना की फिल्म में काम करने जा रहे है। अक्षय कुमार ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट टि्वटर पर वर्ष 2017 में अपनी आने वाली फिल्मों की लिस्ट शेयर करते हुए एक नई फिल्म का ऐलान भी किया है।
अक्षय की नई फिल्म का टाइटल है ‘पैडमैन’ यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है, फिल्म का थीम सेनिटरी नेपकीन है। फिल्म की कहानी सस्ते दाम की सेनेटरी पैड तैयार करने वाले कोयबटूर के अरुणाचलम मुरुगननाथम से प्रेरित है, जो महिलाओं के बीच जाकर उनको मंथली पीरियड के दौरान ख्याल रखने के प्रति जागरूक भी करते हैं। अक्षय की फिल्म‘पैडमैन’की कहानी उनकी पत्नी टिंवकल खन्ना की किताब‘द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद’पर बेस्ड है। टिंवकल खन्ना ने भी अपने सोशल हैंडल से ट्वीट कर बताया है कि‘पैडमैन’की कहानी उनकी किताब पर आधारित है। टिंवकल ने यह भी बताया है कि फिल्म का निर्देशन और लेखन आर बाल्की करेंगे और ये उनके होमप्रोडक्शन मिसेस फनीबोन्स मूवीज की पहली फिल्म होगी। फिल्म का प्रोडक्शन अक्षय कुमार, टिंवकल खन्ना और आर बल्की मिल कर करेंगे।