
11 अगस्त को बाॅलीवुड की 2 बड़ी फिल्में रिलीज होनी हैं। आमिर की ‘लाल सिंह चड्ढा’ और अक्षय कुमार की ‘रक्षाबंधन’। बॉक्स ऑफिस पर आपस में टकराने वाली इन दोनों फिल्मों में किस फिल्म को सफलता मिलती है, इस पर पूरी फिल्म इंडस्ट्री की नजरे टिकी हुई है लेकिन सोशल मीडिया पर आज कल नया ट्रेंड देखने मिल रहा है।
शुरुआत में सिर्फ आमिर की लाल सिंह चड्ढा के बायकॉट की मांग की जा रही थी लेकिन अब अक्षय कुमार की फिल्म को भी बायकॉट करने की मांग बढ़ रही हैं। अब इस पर अक्षय कुमार ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा-‘अगर ऑडियंस को लगता है कि उनकी फिल्में नहीं देखनी चाहिए तो मत देखिए। ये आजाद देश है और इस आजाद देश में हम किसी को भी फिल्म देखने की सख्ती नहीं कर सकते अगर कोई फिल्म को देखना या न देखना चाहे ये पूरी तरह से उस इंसान पर है।’
अक्षय कुमार ने आगे कहा-‘मैं आपको बताना चाहता हूं कि चाहे वो कोई भी इंडस्ट्री हो, क्लोथिंग यानी कपड़े की इंडस्ट्री हो या फिल्म इंडस्ट्री हो या कोई और इंडस्ट्री इस सभी की वजह से देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ने में मदद मिलती है। इस तरह से बायकॉट करके कोई मतलब नहीं है। हम सब को मिलकर अपने देश को आगे बढ़ाना है इसलिए मैं मीडिया कर्मी के साथ साथ सभी लोगों यह कहना चाहूंगा कि इसे बढ़ावा न दे। यही हमारे देश के लिए अच्छा होगा।’
अक्षय कुमार की फिल्म बायकाॅट करने का कारण सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा ढूंढा गया फिल्म की राइटर कनिका ढिल्लों के चार साल पुराने ट्वीट है। उन्होंने CAA को लेकर भी ट्वीट किया था। अब इसका स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा है। कनिका ने इसमें लिखा था- हम कागज नहीं दिखाएंगे। कनिका ने गोवंश को लेकर भी ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने लिखा था- अस्पताल में बेड के इंतजार में पार्किंग में मौत, ये हैं अच्छे दिन। इंडिया सुपर पॉपर है और गऊ माता का मूत्र पीने से कोविड चला जाएगा।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website