Wednesday , October 15 2025 2:29 AM
Home / Entertainment / 82 की उम्र में चौथी बार पिता बन रहे अल पचीनो, 29 वर्षीय GF उम्रदराज मर्दों संग ही रखती हैं रिश्ता

82 की उम्र में चौथी बार पिता बन रहे अल पचीनो, 29 वर्षीय GF उम्रदराज मर्दों संग ही रखती हैं रिश्ता


दिग्गज अमेरिकी एक्टर और फिल्ममेकर अल्फ्रेडो जेम्स उर्फ अल पचीनो चौथी बार पिता बनने वाले हैं। वह 82 साल के हैं। ‘टीएमजेड’ के अनुसार, एक्टर की 29 वर्षीय प्रेमिका नूर अलफल्लाह आठ महीने की प्रेग्नेंट हैं। पचीनो के मैनेजर की तरफ से भी इस खबर की पुष्टि की गई है।
कोविड से ही साथ थे पचीनो और नूर – सूत्र ने खुलासा किया, ‘पचीनो और नूर ने महामारी के दौरान एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया। वह ज्यादातर बहुत अमीर और बूढ़े आदमियों को ही डेट करती हैं। वह कुछ समय से अल के साथ हैं और वे आपस में बहुत अच्छे हैं। उम्र का फासला कोई समस्या नहीं लगता, भले ही वह नूर के पिता से भी बड़े हैं। वह अमीर और जेट-सेट भीड़ के साथ चलती हैं, और वह पैसे वाले परिवार से आती हैं।’
अल पचीनो का चौथा बच्चा – इस बीच, अल पचीनो पहले से ही 33 वर्षीय बेटी जूली मैरी के पिता हैं। वो उनकी एक्स गर्लफ्रेंड जन टैरंट से हैं। वह एक एक्टिंग कोच हैं। बेवर्ली डी’एंजेलो के साथ उनके 22 वर्षीय जुड़वा बच्चे एंटोन और ओलिविया भी हैं। दोनों ने 1997 से 2003 तक डेट किया। इस बीच, यह नूर के साथ उनका चौथा बच्चा है।
उम्रदराज लोगों से नूर का रिश्ता – इससे पहले, नूर अल्फल्लाह का नाम मिक जैगर से जोड़ा गया था, जो उस समय 74 वर्ष के थे, और वह सिर्फ 22 साल की थीं। वह 60 वर्षीय अरबपति निकोलस बर्गग्रेन के साथ भी रह चुकी हैं।