
वाशिंगटन: ग्यारह सितंबर के आतंकवादी हमले के पीड़ितों को याद करने में राष्ट्र की अगुवाई करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक आेबामा ने शनिवार कहा कि अलकायदा और इस्लामिक स्टेट जैसे आतंकवादी समूह अमेरिका को कभी हरा नहीं सकेंगे और अमेरिकी नागरिकों से कहा कि वो दूसरों को हमें बांटने नहीं दें।
आेबामा ने पेंटागन में 11 सितंबर के पीड़ितों की याद में आयोजित स्मृति सभा में कहा, अल कायदा, आईएसआईएल जैसे समूह जानते हैं कि वो कभी सक्षम नहीं होंगे। वो कभी भी अमेरिका जैसे महान और मजबूत देश को हराने में सक्षम नहीं होंगे।’’ उन्होंने कहा कि इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि हम एक देश के रूप में अपने को मजबूत करें। हम जानते हैं कि हमारी विविधता हमारी कमजोरी नहीं बल्कि सबसे बडी मजबूती है। यह वह अमेरिका है जिस पर सितम्बर की सुबह हमला हुआ और यह अमेरिका है जिसके प्रति हमें निष्ठा से रहना है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website