
इसी साल सितंबर में अल्बानियाई संसद में एआई मंत्री ने ससंद में संबोधन के साथ अपनी शुरुआत की थी। सरकार ने इस मंत्री को डिएला नाम दिया है, जिसका अल्बानियाई भाषा में अर्थ सूर्य होता है।
अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा ने कहा है कि उनकी एआई जेनरेटेड मंत्री गर्भवती हैं। डिएला नाम की यह रोबोट 83 आर्टिफिशियल बच्चों की मां बनने वाली है। उन्होंने कहा कि जो 83 नए ‘बच्चे’ आने वाले हैं, वह सोशलिस्ट पार्टी के सांसदों के लिए सहायक का काम करेंगे। रामा ने बताया कि ये एआई असिस्टेंट 2026 तक पूरी तरह ऑपरेशनल हो जाएंगे और सांसदों की बहुत से जरूरी कामों में मदद करेंगे। इस घोषणा से डिएला नाम की इस एआई मंत्री ने दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है।
जर्मनी में ग्लोबल डायलॉग (बीजीडी) में बोलते हुए अल्बानिया पीएम रामा ने कहा कि हमने आज डिएला के साथ बड़ा जोखिम उठाया और बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। इसलिए पहली बार डिएला गर्भवती हैं और उनके 83 बच्चे होने वाले हैं। अल्बानिया कुछ समय पहले ही दुनिया का पहला ऐसा देश बना है, जिसके पास एक AI मंत्री है। यह पिक्सल और कोड से बनी वर्चुअल मंत्री है, जो पूरी तरह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से काम करती है।
अल्बानिया के प्रधानमंत्री ने एडी रामा ने कहा है कि डिएला के 83 आर्टिफिशियल बच्चे संसद सत्रों में भाग लेने वाले सांसदों के लिए असिस्टेंट के तौर पर काम करेगा। ये बच्चे हर सत्र की कार्यवाही का रिकॉर्ड रखेंगे और सांसदों को कामकाज संबंधी सुझाव देंगे। इन सभी बच्चों के पास अपनी मां डिएला से मिला ज्ञान होगा। सांसदों को यह अगले साल तक मिल जाएंगे।
रामा ने इस दौरान यह भी समझाया कि ये एआई असिस्टेंट कैसे काम करेंगे। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि मान लीजिए कोई सांसद कॉफी पीने चला जाए और उसे देर हो जाए तो यह सहायक बच्चा उसको बताएगा कि जब आप सदन में नहीं थे तब क्या कहा गया और उसका जवाब किस तरह से दिया जाना चाहिए। इससे सांसद को काफी आसानी हो जाएगी।
क्यों लाई गई AI मिनिस्टर – डिएला को सितंबर में देश के एआई मिनिस्टर के तौर पर अप्वाइंट किया गया था। यह एआई मिनिस्टर अल्बानिया की पारंपरिक पोशाक पहने एक महिला के रूप में दिखाई जाती है। डिएला को सभी पब्लिक पब्लिक टेंडर्स से मिले फैसले लेने की जिम्मेदारी दी गई है। इसका मकसद अल्बानिया की सार्वजनिक खरीद प्रणाली को पूरी तरह पारदर्शी और भ्रष्टाचारमुक्त बनाना है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website