आलिया भट्ट विदेश में अपनी पहली हॉलिवुड मूवी की शूटिंग कर रही थीं, जिसकी कुछ झलकियां उन्होंने अब सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। वो हॉलिवुड स्टार गैल गैडोट के साथ बेहद खुश दिखाई दे रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि वो इंडिया वापस आ रही हैं।
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अपनी पहली हॉलिवुड मूवी ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ की शूटिंग के लिए विदेश में थीं। अब उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है और हॉलिवुड स्टार गैल गैडोट संग फोटो भी शेयर की है। इसके अलावा उन्होंने सेट की भी कुछ झलकियां दिखाई हैं। आलिया इस समय प्रेग्नेंट हैं और इंडिया के फैंस बेसब्र होकर उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में आलिया ने पोस्ट में इन फैंस के लिए भी गुड न्यूज दी है। उन्होंने बताया है कि वो जल्द भारत वापस लौट रही हैं।
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने इंस्टाग्राम पर हॉलिवुड ऐक्ट्रेस गैल गैडोट संग फोटो शेयर की है, जिनसे वो बच्चों की तरह लिपटी हुई हैं। उन्होंने इस पोस्ट में लिखा है, ‘हार्ट ऑफ स्टोन- आपके पास मेरा पूरा दिल है। थैंक्यू ब्यूटीफुल गैल गैडोट और मेरे डायरेक्टर Tom Harper। जेमी डोर्नन आपको आज मिस किया।’ इसी के साथ आलिया ने पूरी टीम को शानदार एक्सपीरियंस के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि सभी ने उनका बहुत ख्याल रखा।
घर लौट रही हैं आलिया : इसके साथ ही Alia Bhatt ने ये भी बताया कि अब वो इंडिया वापस आ रही हैं। वो लिखती हैं, ‘लेकिन अब मैं घर वापस आ रही हूं बेबी।’ इस पोस्ट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आलिया को फिल्म की शूटिंग पूरी होने के साथ-साथ पति रणबीर कपूर से मिलने की खूब बेकरारी है।
आलिया को मिस कर रही हैं गैल गैडोट :आलिया के पोस्ट पर गैल गैडोट ने किया कमेंट – इस पोस्ट पर गैल गैडोट (Gal Gadot) ने भी कमेंट किया है और लिखा है कि वो अभी से ही आलिया को मिस करने लगी हैं। इसके अलावा फैंस ने भी खूब कमेंट किए हैं।
Home / Entertainment / Bollywood / Alia Bhatt बच्चों की तरह Gal Gadot से लिपटी दिखीं, अपनी पहली हॉलिवुड मूवी के सेट से शेयर की झलकियां