Wednesday , October 15 2025 8:15 AM
Home / Entertainment / आलिया भट्ट ने मेट गाला 2023 के रेड कार्पेट पर मारी धासूं एंट्री, कटरीना से करीना तक हुईं दीवानी

आलिया भट्ट ने मेट गाला 2023 के रेड कार्पेट पर मारी धासूं एंट्री, कटरीना से करीना तक हुईं दीवानी


इस साल न्यू यॉर्क में आयोजित इंटरनैशनल इवेंट ‘मेट गाला 2023’ की बॉलीवुड में भी खूब चर्चा हो रही है। वजह हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट, जो बहुत जल्द हॉलीवुड में एंट्री मारने जा रही हैं। वैसे इस इवेंट का प्रियंका चोपड़ा लंबे समय से हिस्सा बनती आई हैं और हर बार वो इस इवेंट की रौनक साबित होती हैं। इस बार आलिया भी Met Gala 2023 में चार चांद लगाती दिख रही हैं।
न्यू यॉर्क के Metropolitan Museum of Art में आयोजित ‘मेट गाला 2023’ का एक मजेदार वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में आलिया भट्ट को देखकर उनके एक फैन ‘आई लव यू’ कहते हुए चीखते नजर आ रहे हैं। वीडियो में आलिया की आंखों में अलग सी चमक दिख रही है, जो अपने चारों ओर फैन्स का उत्साह देखकर काफी खुश नजर आ रही हैं। आलिया भी विदेश में अपने फैन्स के जुनून को देखकर स्माइल देती दिख रही हैं।