
ऐक्ट्रेस आलिया भट्ट इस समय लंदन में अपनी हॉलिवुड डेब्यू फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। उन्होंने हाल ही में शूटिंग से ब्रेक लिया और अपने ससुराल वालों से मिलने का फैसला किया। वह रात के खाने पर शहर में अपने पति रणबीर कपूर की फैमिली से मिलीं। इंस्टाग्राम पर रणबीर के चचेरे भाई अरमान जैन ने अपने फैमिली मेंबर्स के साथ एक फोटो पोस्ट की। ये सभी एक रेस्टोरेंट में एक टेबल के चारों ओर बैठे हुए थे और खाने के मजे ले रहे थे।
आलिया भट्ट ने ससुराल वालों के साथ किया डिनर : फोटो में आलिया अपनी बहन शाहीन भट्ट, अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा, रीमा जैन, रितु नंदा और नताशा नंदा के साथ बैठी नजर आ रही हैं। अरमान और उनकी पत्नी अनीसा मल्होत्रा और रीमा आलिया के पीछे खड़े हैं। रीमा और रितु रणबीर के पिता ऋषि कपूर की बहनें हैं जबकि श्वेता रितु की बहू हैं। आउटिंग के लिए आलिया ने ऑल-ब्लैक ड्रेस और गोल्डन ईयररिंग्स पहनी थीं, जबकि शाहीन ने पिंक आउटफिट चुना था। बाकी लोग भी काले रंग के कपड़े पहने नजर आए। टेबल शीशे और प्लेटों से लदी हुई थी। सभी ने कैमरे के लिए पोज दिया।
आलिया का फैमिली टाइम : इंस्टाग्राम पर एक फैन अकाउंट के शेयर किए गए एक वीडियो में, आलिया को सैफ अली खान के साथ भी देखा गया। उनके साथ अनीसा और अरमान भी नजर आए। अरमान ने वीडियो में आलिया के गाल खींचे। हाल ही में आलिया अपनी मां सोनी राजदान और शाहीन के साथ एक रेस्टोरेंट में लंच के लिए बाहर गई थीं। इंस्टाग्राम पर सोनी ने एक तस्वीर पोस्ट की, जब तीनों ने कैमरे के लिए पोज़ दिया।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website