
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के साथ-साथ गोल्डन ग्लोब होराइजन अवार्ड से भी सम्मानित की गई हैं। इस खास अवसर पर सिनेमा जगत में उनके उल्लेखनीय सफर का जश्न मनाया गया। इस मौके की ढेरों खूबसूरत झलकियां एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
आलिया भट्ट को ‘रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ में ‘गोल्डन ग्लोब होराइजन अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है। एक्ट्रेस ने इस खास मौके की कुछ झलकियां शेयर की हैं। वहीं ‘रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ की तरफ से आलिया की तस्वीर शेयर की गई है। एक तरफ आलिया ने इस फेस्टिवल की शानदार झलकियां दिखाकर अपने देशभर ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के फैन्स का दिल लूट लिया है। वहीं रेड सी फिल्म फेस्टिवल के इस पोस्ट पर भी फैन्स काफी गर्व महसूस कर रहे हैं।
आलिया भट्ट को 5वें रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में में जहां सम्मानित किया गया वहीं उनकी फिल्मों को सेलिब्रेट किया गया। इस खास मौके पर आलिया ने भी शुक्रिया अदा किया है और ढेर सारी तस्वीरें अपने फैन्स को भी दिखाई हैं।
Home / Entertainment / आलिया भट्ट को मिला गोल्डन ग्लोब होराइजन अवॉर्ड, Red Sea Film Festival में मचा दी धूम, लोग बोले- आप पर गर्व है
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website