Thursday , January 29 2026 5:27 PM
Home / Entertainment / Bollywood / मां और बहन के साथ बांद्रा में स्पॉट हुईं आलिया भट्ट, ग्रीन ड्रेस और मैचिंग मास्क में दिखा परफेक्ट अंदाज

मां और बहन के साथ बांद्रा में स्पॉट हुईं आलिया भट्ट, ग्रीन ड्रेस और मैचिंग मास्क में दिखा परफेक्ट अंदाज


कोरोना महामारी के कारण एक्ट्रेस आलिया भट्ट का घर से बाहर कदम रखने से बचती हैं। एक्ट्रेस को उनके जरूरी कामों के लिए ही बाहर स्पॉट किया जाता है। बीते दिन आलिया की बहन शहीन भट्ट ने अपना 32वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस खास दिन पर एक्ट्रेस अपनी मां सोनी राजदान और बहन संग लंच करने बांद्रा पहुंची, जहां वो तीनों मीडिया के कैमरे में कैद हो गईं। जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
लुक की बात करें तो इस दौरान आलिया ग्रीन कलर की फ्लोरल शॉर्ट ड्रेस में नजर आईं, जिसे उन्होंने डेनिम जैकेट के साथ टीम-अप किया हुआ है।
एक्ट्रेस के लुक की खास बात ये है कि उन्होंने अपनी ड्रेस से मैचिंग मास्क भी लगाया हुआ है, जो उनके लुक को परफेक्ट बना रहा है।
वहीं एक्ट्रेस की बहन भी इस दौरान बेबी प्रिंट टी-शर्ट और पिंक ट्राउजर में कैजुअल लुक में नजर आईं। दोनों बहनों के साथ उनकी मां सोनी भी नजर आईं।
आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस बहुत जल्द फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में एक्ट्रेस बॉयफ्रेंड और एक्टर रणबीर कपूर के साथ अहम भूमिका में शामिल हैं।