
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अपनी बेटी का बड़ा ही खूबसूरत नाम रखा है। आलिया ने अपनी बच्ची का नाम बताते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। आलिया ने बताया है कि उनकी बच्ची के लिए यह प्यारा सा नाम किसी और ने नहीं बल्कि उसकी दादी यानी नीतू कपूर ने रखा है। आइए जानते हैं कि आलिया और रणबीर की इस लाडली का नाम आखिर उन्होंने क्या रखा है।
रणबीर की गोद में दिख रही बिटिया रानी – आलिया ने एक धुधंली सी तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके और रणबीर के साथ उनकी बिटिया भी है। बेटी रमबीर की गोद में नजर आ रही है, जिसके सिर पर पापा अपना हाथ फेरते दिख रहे हैं। आलिया ने इस तस्वीर के साथ ही बेटी के नाम की भी जानकारी दी है।
आलिया ने बताया- बेटी के नाम का क्या मतलब – आलिया ने कहा है, ‘नाम राहा है (जिसे इसकी दादी ने चुना है), जिसके बहुत सारे मतलब है। राहा का मतलब दिव्य पथ है,
स्वाहिली में उसे खुशी कहते हैं, – संस्कृत में राहा का मतलब कुल, वंश या गोत्र कह सकते हैं,
बंगला में इसे रेस्ट, कम्फर्ट और रिलीफ कहते हैं, –
अरैबिक में इसे शांति और इन सबके अलावा इसका मतलब खुशियां, आजादी और कल्याण भी होता है। और बिल्कुल इसके नाम की तरह उस फर्स्ट मोमेंट से जब तुम हमारे पास आई हमने ये सब फील किया है।’
आलिया ने कहा- ऐसा लग रहा जैसे हमारी लाइफ बस अभी-अभी शुरू हुई हो
इसी के साथ आलिया ने लिखा है, ‘थैंक यू राहा, हमारी फैमिली में जिंदगी भरने के लिए। ऐसा लग रहा है जैसे हमारी लाइफ बस अभी-अभी शुरू हुई हो।’
इंडस्ट्री के फ्रेंड्स ने खूब सारा प्यार बरसाया है – आलिया के इस पोस्ट पर इंडस्ट्री के फ्रेंड्स ने खूब सारा प्यार बरसाया है। बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी इसी साल 14 अप्रैल को हुई थी। शादी के करीब 2 महीने बाद आलिया ने मां बनने की खुशखबरी सोशल मीडिया पर शेयर की। अब 6 नवंबर को आलिया ने बेटी को जन्म दिया। इसके बाद से फैन्स जानना चाह रहे थे कि आलिया और रणबीर अपनी बेटी का नाम आखिर क्या रखेंगे।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website