
मुंबई: ‘बाहुबली द कनक्लूजन’ ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। हिंदी समेत दूसरे भारतीय भाषाओं में भी फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में एस.एस. राजामौली की इस फिल्म ने 1330 करोड़ रुपये की कमाई करली है। इसी बीच फिल्म एक्ट्रैस आलिया भट्ट ने बाहुबली के निर्देशक की तारीफ की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह प्रभास के साथ काम करना चाहेंगी। रविवार 14 मई को आलिया ने अपने फैंस से बात करने के दौरान यह बात कही। एक फैंस के सवाल का जवाब देते हुए आलिया ने कहा, ”बाहुबली के लिए नए शब्द की जरूरत है..यह शानदार है।
बता दें कि इतना ही नहीं आलिया ने कहा कि उनके फेवरेट साउथ इंडियन एक्टर प्रभास हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website