
आलिया ने वीडियो शेयर किया जिसमें वह कहती हैं कि आज अर्थ डे है और उन्होंने इस पर कविता लिखी है। इसके बाद वह फैंस के लिए कविता पढ़ती हैं।
आलिया भट्ट लॉकडाउन के समय का अच्छा इस्तेमाल कर रही हैं। वह ऑनलाइन क्रिएटिव राइटिंग कोर्स कर रही हैं। आज यानी 22 अप्रैल को अर्थ डे के मौके पर उन्होंने एक छोटी सी कविता शेयर की जो उन्होंने मदर नेचर पर लिखी है।
आलिया ने वीडियो शेयर किया जिसमें वह कहती हैं कि आज अर्थ डे है और उन्होंने इस पर कविता लिखी है। इसके बाद वह फैंस के लिए कविता पढ़ती हैं। वह यह कहते हुए शुरुआत करती हैं, ‘आज और हर दिन, मैं सूर्योदय और सूर्यास्त की आभारी हूं।’ देखें पूरा वीडियो:
खुद को बिजी रखने की कोशिश कर रहीं आलिया
आलिया ने कविता लिखी और पढ़ी जिसके बाद फैंस उनकी तारीफ करने लगे। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वह ऑनलाइन क्लास जॉइन करने के अलावा अपना टाइम पढ़ने में देती हैं और खुद को मेंटली बिजी रखने की कोशिश करती हैं। उनके पिता ने महेश भट्ट ने उन्हें क्रिएटिव राइटिंग के लिए प्रोत्साहित किया।
इन फिल्मों में आएंगी नजर
वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया अब संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में नजर आएंगी। इसके अलावा वह अपने बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘ब्रहास्त्र’ में दिखेंगी। इसके अलावा वह ‘सड़क 2’ में भी अहम किरदार में होंगी।
Home / Entertainment / Bollywood / Earth Day पर आलिया भट्ट ने लिखी कविता, पढ़कर सुनाई तो इम्प्रेस हो गए फैंस
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website