नई दिल्लीः दिल्ली के कपड़ा व्यवसायी अरशद जमाल का 4 साल का बेटा शयान जमाल इतनी छोटी उम्र में अपनी हैरतअंगेज़ बल्लेबाजी के चलते अपने स्कूल की अंडर 12 टीम में शामिल हो गया है। जिस उम्र में बच्चे खेलकूद और शरारताें में व्यस्त रहते हैं। उस उम्र में यह चार साल का बच्चा क्रिकेट को अपना जुनून बना चुका है और भारत के लिए खेलने का सपना बुन रहा है।
3 साल की उम्र में शयान ने पहली बार विकेट के सामने स्टांस लिया और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। बेटे की क्रिकेट के प्रति इतनी लगन और हुनर देखकर उसके पिता ने शयान पर पूरा ध्यान देना शुरू कर दिया। वे रोज़ उसे नेट्स पर ले जाते हैं और उसकी प्रैक्टिस करवाते।
शयान भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली का जबरदस्त फैन है। शयान का फॉरवर्ड डिफेंस और कवर ड्राइव देखते ही बनते हैं। पिता अरशद कहते हैं कि अब तक जितने भी कोच ने शयान की बल्लेबाजी देखी है, उनका कहना है कि यह आगे जाकर बहुत नाम कमाएगा। वे कहते है कि ईश्वर ने शयान को बहुत टैलेंट के साथ इस दुनिया में भेजा है, अगर उसके टैलेंट को निखारा नहीं गया तो यह उसके साथ नाइंसाफी होगी।