Friday , August 1 2025 7:04 PM
Home / Video / गजब पाकिस्‍तान! कॉल सेंटर पर पुलिस का छापा, पब्लिक घुसी और महंगे गैजेट्स लूट लिए

गजब पाकिस्‍तान! कॉल सेंटर पर पुलिस का छापा, पब्लिक घुसी और महंगे गैजेट्स लूट लिए


पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में एक फर्जी कॉल सेंटर पर छापेमारी के दौरान लोग महंगे गैजेट्स लूट कर ले गए। वीडियो में लोग कंप्यूटर लैपटॉप ले जाते हुए दिख रहे हैं। घटना ने सुरक्षा कार्रवाई पर सवाल उठाए। कॉल सेंटर से इंटरनेशनल लेवल पर धोखाधड़ी हो रही थी। FIA ने 24 लोगों को गिरफ्तार किया।
पाकिस्‍तान की जनता को पुलिस और इन्‍वेस्टिगेटिव एजेंसियों से भी डर नहीं है, इसका उदाहरण सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्‍तान की राजधानी इस्‍लामाबाद में एक फर्जी कॉल सेंटर पर छापेमारी के दौरान लोग वहां पहुंच गए और महंगे गैजेट्स जिनमें लैपटॉप, कंप्‍यूटर आदि शामिल थे, उन्‍हें लूट ले गए। यह सब खुलेआम हुआ और कोई कुछ करने की हिम्‍मत नहीं जुटा पाया। इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें लोगों को बड़े आराम से डेस्‍कटॉप, कंप्‍यूटर लेकर कॉल सेंटर की बिल्डिंग से निकलते हुए देखा जा सकता है। कॉल सेंटर से इंटरनेशनल लेवल पर धोखाधड़ी को अंजाम दिया जा रहा था।
ऐसा हो जाएगा, पुलिस को नहीं थी उम्‍मीद – एक रिपोर्ट के अनुसार, यह छापा पाकिस्‍तान की FIA यानी फेडरल इन्‍वेटिगेशन एजेंसी ने मारा था। एक कॉल सेंटर पर छापेमारी की गई थी। इस्‍लामाबाद के सेक्‍टर F-11 में पड़े छापे के बाद कुछ ऐसा हुआ, जिसकी उम्‍मीद वहां की पुलिस को भी नहीं थी। यह घटना 15 मार्च की बताई जा रही है। एजेंसी की ओर से किया गया ऑपरेशन पाकिस्‍तान में तमाशे में बदल गया।
कम सिक्‍योरिटी थी, लोगों को मौका मिल गया – कॉल सेंटर में छापेमारी के दौरान 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें कुछ विदेशी भी थे। कई लोग वहां से भागने में कामयाब हो गए। बताया जा रहा है कि छापे के दौरान सुरक्षा बलों की कमी के मद्देनजर लोगों को मौका मिल गया। लोकल लोगों ने कॉल सेंटर में हमला बोल दिया। उनकी कारस्‍तानी उतने भर के लिए नहीं थी।
महंगे गैजेट्स लूटकर ले गई पब्लिक – कॉल सेंटर के अंदर दाखिल होने के बाद लोगों ने महंगे गैजेट्स को लूटना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि लोग मॉनिटर और लैपटॉप बड़ी संख्‍या में अपने साथ ले गए। सोशल मीडिया में शेयर हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग कॉल सेंटर के बाहर निकल रहे हैं। उनके हाथों में डेस्‍कटॉप, लैपटॉप हैं। जो जितना बटोर पाया, साथ ले गया।