Friday , December 26 2025 12:54 AM
Home / News / गाजा युद्धविराम से पीछे हटा अमेरिका, ट्रंप ने वार्ता दल को वापस बुलाया, अब इजरायली बंधकों का क्या होगा?

गाजा युद्धविराम से पीछे हटा अमेरिका, ट्रंप ने वार्ता दल को वापस बुलाया, अब इजरायली बंधकों का क्या होगा?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल-गाजा संघर्ष विराम पर वार्ता कर रहे अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल को वापस बुला लिया है। यह प्रतिनिधिमंडल ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ के नेतृत्व में कतर में दोनों पक्षों के साथ संपर्क में था। इससे गाजा में और अधिक हमले का डर जताया जा रहा है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने बृहस्पतिवार को कहा कि अमेरिका गाजा पट्टी में इजराइल और हमास के बीच युद्ध-विराम को लेकर कतर में हो रही वार्ता को बीच में ही रोक रहा है और अपने वार्ता दल को परामर्श के लिए वापस बुला रहा है। ट्रंप के इस फैसले के बाद आशंका जताई जा रही है कि गाजा पट्टी पर इजरायल की सैन्य कार्रवाई फिलहाल जारी रहेगी। इसी के साथ गाजा से बचे हुए इजरायली बंधकों के लौटने की उम्मीदें भी धुंधली पड़ती दिख रही हैं।
हमास पर बौखलाया अमेरिका – विटकॉफ ने कहा कि अमेरिका यह कदम इसलिए उठा रहा है, क्योंकि हमास की प्रतिक्रिया “चरमपंथी संगठन में गाजा पट्टी में युद्ध-विराम समझौते पर पहुंचने की इच्छा की कमी को दर्शाती है। उन्होंने कहा, “हालांकि, मध्यस्थों ने काफी प्रयास किया है, लेकिन हमास समन्वय या अच्छी नीयत से काम करता हुआ नहीं नजर आ रहा है। अब हम बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए वैकल्पिक विकल्पों पर विचार करेंगे और गाजा के लोगों के लिए अधिक स्थिर माहौल बनाने का प्रयास करेंगे।”