
एक तरफ दुनिया के ज्यादातर देश कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हैं, तो वहीं, अमेरिका के लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। अमेरिका में पूरी तक वैक्सीनेट हो चुके लोगों के लिए अब मास्क पहनना या सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करना जरूरी नहीं रहा। यह बात अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ऐंड प्रीवेंशन (सीडीसी) ने कही है। अभी तक लोगों का मास्क पहनना अनिवार्य था।
सोशल डिस्टेंसिंग की बाध्यता भी खत्म : अमेरिका कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक है। ऐसे में यह फैसला यहां के लोगों के लिए राहत भरा है। अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ऐंड प्रीवेंशन ने बताया है कि कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोग बिना मास्क और सोशल डिस्टेंस यानी 6 फीट की दूरी के नियम को फॉलो किए बिना अपनी गतिविधियों को फिर से शुरू कर सकते हैं। हालांकि संघीय, राज्य, स्थानीय, आदिवासी या क्षेत्रीय कानूनों, लोकल बिजनेस और वर्कप्लेस गाइडेंस के मुताबिक जिन जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है, वहां मास्क पहनना होगा।
जो बाइडेन ने कहा- रूल बहुत सिंपल है : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी इसकी जानकारी देते हुए कहा कि अगर आप पूरी तरह से वैक्सीनेट हो गए तो हैं आपको अब मास्क पहनने की जरूरत नहीं है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा, ‘एक साल की कड़ी मेहनत और इतनी कुर्बानी के बाद अब यह रूल एकदम सिंपल है: या तो वैक्सीन लगवा लें या फिर हमेशा मास्क पहनते रहें।’
बच्चों को भी वैक्सीन लगाने की मंजूरी : आपको बता दें कि अमेरिका में कोरोना के खिलाफ जंग में टीकाकरण का काम काफी जोरों से हुआ है। वयस्कों में काफी हद तक लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। वहीं, अमेरिकी फूड ऐंड ड्रग ऐडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने Pfizer-BioNTech की कोरोना वायरस वैक्सीन को 12 साल या उससे ऊपर के बच्चों को भी लगाने की इजाजत दे दी है। इससे देश में वैक्सिनेशन और तेज होने की उम्मीद है।
This was made possible by the extraordinary success we’ve had in vaccinating so many Americans, so quickly. pic.twitter.com/gTwM6Tp7lF
— Joe Biden (@JoeBiden) May 13, 2021
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website