Saturday , March 15 2025 12:14 AM
Home / Sports / खेलते-खेलते रिपोर्टर पर लुढ़के अमरीकी फुटबॉलर, बाद में पूछा- डेट पर चलोगी

खेलते-खेलते रिपोर्टर पर लुढ़के अमरीकी फुटबॉलर, बाद में पूछा- डेट पर चलोगी


अमरीका में कॉलेज फुटबॉल लीग के दौरान दो फुटबॉलर संतुलन खोने से महिला रिपोर्टर पर जा लुढ़के। घटना के बाद लौरा रूटलेज नामक रिपोर्टर को चोट पहुंचाने वाले फुटबॉलर प्रादर हडसन ने बतौर मुआवजा उन्हें डेट के लिए ऑफर कर दिया। हालांकि लौरा जोकि पहले से शादीशुदा है, ने हडसन द्वारा दिया गया प्रस्ताव ठुकरा दिया। दरअसल स्कूल स्तरीय फुटबॉल लीग के तहत जॉर्जिया और मैसाचुसेट्स के बीच मैच खेला जा रहा था। इस दौरान यूमास टीम के अपने प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी को रोकने के लिए हडसन उन्हें धक्के मार रहा था। इसी आपाधाबी में वह ग्राऊंड के बाहर खड़ी रिपोर्टर से जा टकराए। आनन-फानन में लौरा को संभाला गया।
घटनाक्रम की वीडियो सोशल साइट्स पर वायरल होने के बाद हडसन ने सोशल मीडिया के माध्यम से पहले तो उन्हें गिराने के लिए मांगी मांगी। फिर लिखा- क्या मैं तुमको 7 बजे पिक (डेट पर ले जाने के लिए) कर सकता हूं। 30 साल की लौरा जो कभी जवानी में मिस फलोरिडा भी रह चुकी हैं, ने इसके बाद अपने ट्विटर अकाऊंट पर घटना की वीडियो भी शेयर की। उन्होंने लिखा- घटना के बाद मुझे संभालने वालों का शुक्रिया।
देखें वीडियो-