
हाजमोला और अमेरिकन लोग! : हाजमोला हर इंडियन ने कभी ना कभी खाई ही होगी। किसी ने हो सकता है खाने के बाद खाई हो तो किसी ने जुबान का स्वाद थोड़ा अलग करने के लिए खाई हो। आज भी लोग बहुत खाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि अमेरिका के लोग जब हाजमोला खाएं तो उनका रिएक्शन कैसे होगा?
वीडियो आया है सामने : एक यूट्यूब चैनल ने यह कारनामा कर दिखाया है, उन्होंने लाइफ में पहली बार अमेरिका के कुछ लोगों को हाजमोला खिलाई और कस्सम में उन लोगों का रिएक्शन देखकर आपको बड़ा मजा आने वाला है।
मां ने दिल जीत लिया : Our Stupid Reactions ने 4 जुलाई को इसका वीडियो अपलोड किया था। इसमें Rick Segall और Korbin Miles होस्ट हैं, इसमें रिक की मां भी आई थीं, और उन्होंने हाजमोला खाने के बाद बड़ा गजब का करारा सा रिएक्शन दिया।
यहां आप पूरा वीडियो देख सकते हैं : न्यूज लिखे जाने तक इस वीडियो को 77 हजार व्यूज मिल चुके हैं। बाकी आपको कैसा लगा वीडियो?
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website