Saturday , July 27 2024 7:41 PM
Home / News / अमेरिकी गायक बॉब डिलन ने 57 साल बाद जीता साहित्य का नोबेल

अमेरिकी गायक बॉब डिलन ने 57 साल बाद जीता साहित्य का नोबेल

FILE - In this Jan. 12, 2012 file photo, Bob Dylan performs during the 17th Annual Critics' Choice Movie Awards in Los Angeles. The century-old American Academy of Arts and Letters on Monday, March 11, 2013 said that Dylan has become the first rock star to join the ranks of its artists, who include Philip Roth and Jasper Johns. (AP Photo/Chris Pizzello, File) ORG XMIT: NY128
FILE – In this Jan. 12, 2012 file photo, Bob Dylan performs during the 17th Annual Critics’ Choice Movie Awards in Los Angeles. The century-old American Academy of Arts and Letters on Monday, March 11, 2013 said that Dylan has become the first rock star to join the ranks of its artists, who include Philip Roth and Jasper Johns. (AP Photo/Chris Pizzello, File) ORG XMIT: NY128

वॉशिंगटन: वर्ष 2016 के लिए साहित्य का नोबेल पुरस्कार जाने माने गीतकार और गायक बॉब डिलन को दिया गया है। नोबेल समिति ने इस बारे में घोषणा करते हुए कहा कि अमरीकी गीतों को नया आयाम देने के लिए बॉब डिलन को ये पुरस्कार दिया जा रहा है। किसी गीतकार को संभवत: पहली बार उनके गीतों के लिए नोबेल दिया गया है। गीतों के लिए कवियों को नोबेल पुरस्कार दिए जा चुके हैं।

लेकिन बॉब डिलन के गीत पूरी दुनिया में बेहद लोकप्रिय रहे हैं। उनके सबसे लोकप्रिय गीतों में मिस्टर टैंबूरिन मैन से लेकर लाइक ए रोलिंग स्टोन, ब्लोइंग इन द विंड और द टाइम्स दे आर चेजिंग शामिल हैं। साठ के दशक में अपने गिटार और माउथऑर्गन के साथ संगीत की दुनिया में आए बॉब डिलन को लोकगीतों का रॉक स्टार भी कहा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *