
इस्लामाबाद : अमेरिकी राष्ट्रपति की यात्रा प्रतिबंध वाले देशों की सूची में पाकिस्तान का नाम नहीं होने के बावजूद नए ट्रंप प्रशासन के तहत पाकिस्तानी नागरिकों को मंजूर अमेरिकी वीजा की संख्या में 40 प्रतिशत की कमी आई है। नए मासिक आधिकारिक डेटा के अनुसार, खास बात यह है कि भारतीयों को गैर आव्रजन अमेरिकी वीजा की संया में इस साल मार्च तथा अप्रैल में पिछले वर्ष मासिक औसत की तुलना में 28 प्रतिशत की बढोत्तरी हुई है।
पाकिस्तानी मीडिया में अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा जारी डेटा के हवाले से कहा गया कि पाकिस्तानियों को मंजूर गैरआव्रजन वीजा में इस साल मार्च तथा अप्रैल में 2016 के मासिक औसत की तुलना में 40 प्रतिशत की कमी आई है। पाकिस्तानियों को ट्रंप प्रशासन के तहत अप्रैल 2017 में 3925 जबकि मार्च 2017 में 3973 वीजा जारी किए गए।
ओबामा प्रशासन ने 78637 पाकिस्तानियों को दिया वीजा
आेबामा प्रशासन ने पिछले साल मासिक औसत 6553 के साथ पाकिस्तानियों को कुल 78637 गैरआव्रजन वीजा जारी किए थे जो वर्तमान औसत से 40 प्रतिशत अधिक है। इस साल मार्च से पहले विदेश विभाग ने मासिक तौर पर वीजा की जानकारी जारी नहीं की थी और केवल वार्षिक आंकड़े उपलब्ध थे। आंकडों के अनुसार, भारतीय नागरिकों को इस साल अप्रैल में 87049 वीजा जबकि इस साल मार्च में 97925 वीजा मंजूर हुए। पिछले साल भारत के नागरिकों को हर महीने औसत रूप से 72082 गैरआव्रजन वीजा मंजूर हुए थे।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website