Wednesday , October 23 2024 3:42 PM
Home / News / अमरीकियों को नहीं भा रहे ट्रंप

अमरीकियों को नहीं भा रहे ट्रंप

7
वाशिंगटन:आव्रजन नीतियों में बदलाव करने और मैक्सिको से लगती अमरीकी सीमा पर दीवार बनाने की अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की विवादास्पद योजना के बीच एक नए सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है कि राष्ट्रपति के तौर पर पहले हफ्ते का उनका कामकाज बस 36 फीसदी अमरीकी मतदाताओं को पसंद आया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,क्विन्निपियाक विश्वविद्यालय ने शुक्रवार से लेकर बुधवार तक ट्रंप के राष्ट्रपति के तौर पर उनके कामकाज पर सर्वेक्षण कराया जिससे पता चलता है कि 44 फीसदी लोगों को उनका कामकाज पसंद नहीं आया।कल जारी इस सर्वेक्षण में 19 फीसदी लोग अनिर्णय की दशा में नजर आए।यह नया आंकड़ा एेसे वक्त में आया है जब पिछले ही हफ्ते शुक्रवार और शनिवार को गैलप द्वारा कराए गए एेसे सर्वेक्षण में पता चला था कि व्हाइट हाउस में ट्रंप के शुरूआती दिनों की रेटिंग आधुनिक दौर में किसी भी अमरीकी राष्ट्रपति को मिली रेटिंग में सबसे कम है।नवीनतम सर्वेक्षण में बस चार फीसदी डैमोक्रेट ने ट्रंप के कामकाज को पसंद किया जबकि 77 फीसदी डैमोक्रेट ने उन्हें अस्वीकार कर दिया।बहरहाल, रिपब्लिकनों में उनका जादू कायम है।81 फीसदी रिपब्लिकन उनके कामकाज को पसंद करते हैं ।