
वाशिंगटन: अमरीका के एक शीर्ष जनरल ने बुधवार को दावा किया है कि पाकिस्तान की खुफिया एजैंसी आई.एस.आई. के संबंध आतंकवादी समूहों के साथ हैं और उसकी अपनी विदेश नीति है। पाकिस्तान ने हालांकि अमरीका के इन आरोपों से इंकार किया है। पाकिस्तान की खुफिया एजैंसी द्वारा आतंकवादी समूहों को समर्थन देने का यह अब तक संभवत: सबसे कड़ा आरोप है।
संसदीय सुनवाई के दौरान सीनेट की विदेश संबंधों की समिति को अमरीका के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल जोसेफ डनफोर्ड ने यह बात कही। डनफोर्ड सीनेटर जो डोन्नेली के सवाल का जवाब दे रहे थे। डोन्नेली ने पूछा था कि क्या डनफोर्ड को लगता है कि आई.एस.आई. अभी भी तालिबान की मदद कर रहा है?
ट्रम्प प्रशासन के अधिकारियों के ये बयान ऐसे समय पर आए हैं जब पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ 3 दिवसीय दौरे पर वाशिंगटन पहुंच चुके हैं। आतंकवादी संगठनों को शरण देने के आरोप के बाद पाक व अमरीका के बीच रिश्तों में खटास पैदा हो गई है। आसिफ अपनी यात्रा के दौरान ट्रम्प प्रशासन के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website