अमिताभ बच्चन ने इशित वाले विवाद के बीच आजकल के बच्चों के बर्ताव पर रिएक्ट किया है। मालूम हो कि ‘केबीसी जूनियर’ में हाल ही 5वीं क्लास के छात्र इशित भट्ट ने अमिताभ बच्चन के साथ गलत बर्ताव किया था, जिससे लोग भड़क गए और खरी-खोटी सुनाई।
‘कौन बनेगा करोड़पति’ में अब जूनियर KBC शुरू हो चुका है। हाल ही इसमें इशित भट्ट हॉटसीट पर बैठे, पर उन्होंने जिस तरह से अमिताभ बच्चन से बात की और जो हरकतें कीं, उसने पैरेंटिंग पर सवाल खड़े कर दिए। सोशल मीडिया पर इशित भट्ट को खूब खरी-खोटी सुनाई गई। बच्चन के साथ इशित की बदतमीजी को लोग बर्दाश्त नहीं कर पाए, और बुरी तरह लताड़ दिया। इसी बीच शो में एक और कंटेस्टेंट आई, और उसने जिस तरह से बात की, उसे देख अमिताभ बच्चन भी बोलने को मजबूर हो गए।
आजकल के बच्चों के बोलने का तरीका और बर्ताव देख अमिताभ बच्चन ने कह दिया कि पता नहीं, बच्चे कैसे बात करते हैं। दरअसल, ‘केबीसी जूनियर’ के लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत देहरादून की रहने वाली एंजिल नथानी के साथ हुई। एंजिल ने 3 लाख रुपये के सवाल के लिए ‘ऑडियंस पोल’ लाइफलाइन इस्तेमाल की।
एंजिल का बातूनी अंदाज देख बोल उठे अमिताभ बच्चन – एंजिल खेल तो अच्छा रही थीं, लेकिन इतनी ज्यादा बात कर रही थी कि अमिताभ हैरान रह गए। एंजिल अपनी पसंद और नापसंद के बारे में बात कर रही थीं। साथ ही बताया कि उसे फास्ट फूड पसंद है, पर मम्मी खाने नहीं देतीं। अमिताभ भी एंजिल की तारीफ कर रहे थे, पर फिर उन्होंने बोल ही दिया, ‘आजकल के बच्चे पता नहीं कैसे ऐसे बातें करते हैं।’
क्या अमिताभ बच्चन ने इशित भट्ट को दिया जवाब? – माना जा रहा है कि इसके जरिए अमिताभ ने इशित भट्ट वाले मुद्दे पर भी रिएक्ट किया। गुजरात के गांधीनगर के रहने वाले 5वीं क्लास के स्टूडेंट इशित भट्ट का आत्मविश्वास तो दर्शकों को पसंद आया, पर उसने बिग बी के साथ जैसा व्यवहार किया, उसके कारण खूब आलोचना भी हो रही है। दरअसल, गेम की शुरुआत में जब अमिताभ, इशित को खेल के नियम समझाने लगे थे, तो वह उन्हें टोकते हुए बीच में बोला था, ‘रूल्स-वूल्स मत समझाइए, मुझे सब पता है।’
Home / Entertainment / Bollywood / आजकल के बच्चे कैसे बात… अमिताभ बच्चन ने KBC में इशित भट्ट विवाद के बीच कहा- यंग कंटेस्टेंट्स के बर्ताव से हैरान