
सीरिया के बशर अल असद 2024 के आखिर में देश छोड़कर रूस भाग गए थे। सशस्त्र गुटों के राजधानी को घेरने के बाद उन्होंने ऐसा किया था। कुछ इसी तरह की बातें खामेनेई और उनके करीबियों के बारे में की जा रही हैं।
ईरान में बीते दो हफ्ते से भारी उथलपुथल देखी जा रही है। देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, जिससे अस्थिरता बढ़ी है। विरोध प्रदर्शनों से सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई के इर्दगर्द घूमने वाले तेहरान के शासन पर भी संकट होने का दावा किया जा रहा है। ऐसे दावे हैं कि विदेशी ताकतें प्रदर्शनों को तेज कर सकती हैं और सरकार गिर सकती है। अमेरिका की ओर से तो सार्वजनिक तौर पर ये कहा जा चुका है कि वह इसमें दखल दे सकता है। इस पूरे घटनाक्रम के बीच खामेनेई को लेकर बड़ा दावा सामने आया है।
इजराली मीडिया ने ब्रिटिश अखबार द टाइम्स के हवाले से दावा किया है कि ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई ने सरकार गिरने की स्थिति के लिए अपना प्लान तैयार कर लिया है। देशव्यापी विरोध प्रदर्शन और तेज ज्यादा होने और चीजें हाथ से निकलने की सूरत में खामेनेई ने कथित तौर पर रूस भागने का प्लान बनाया है।
Home / News / ईरान में विरोध प्रदर्शनों के बीच बड़ा दावा, खामेनेई ने तैयार किया देश छोड़ने का प्लान, कहां जा रहे?
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website