Wednesday , December 31 2025 9:12 PM
Home / Sports / नीली जर्सी में वापसी की आहट के बीच चमके मोहम्मद शमी, जम्मू कश्मीर सिर्फ 63 पर ऑलआउट

नीली जर्सी में वापसी की आहट के बीच चमके मोहम्मद शमी, जम्मू कश्मीर सिर्फ 63 पर ऑलआउट


मोहम्मद शमी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी की थी। इसके बाद से टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है। चयनकर्ताओं ने शुरुआत में बताया कि शमी पूरी तरह फिट नहीं है। दूसरी तरफ शमी घरेलू क्रिकेट लगातार खेल रहे हैं। अब रिपोर्ट को मानें तो शमी की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। चयनकर्ता उनके घरेलू क्रिकेट के प्रदर्शन में करीब से नजर रखे हुए हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ मिल सकता है मौका – भारतीय टीम को 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलना है। इसमें शमी की वापसी हो सकती है। एनडीटीवी के सूत्र ने बताया, ‘ मोहम्मद शमी की चर्चा रेगुलर हो रही है। वह टीम से बाहर नहीं हैं। चिंता सिर्फ उनकी फिटनेस को लेकर है। उनके जैसे काबिल बॉलर को विकेट मिलेंगे ही। यह कहना गलत है कि वह सिलेक्शन रडार से बाहर हैं। वह न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए अच्छे दिख रहे हैं। अगर उन्हें चुना जाता है तो हैरान न हों, क्योंकि उनके पास अनुभव है और वह जब चाहें विकेट ले सकते हैं। 2027 वर्ल्ड कप भी एक संभावना है।’
35 साल के मोहम्मद शमी विजय हजारे ट्रॉफी में बेहतरीन बॉलिंग कर रहे हैं। जम्मू कश्मीर के खिलाफ आज मुकाबले में उन्होंने पहले स्पेल में ही दो विकेट लिए। 6 ओवर में 29 डॉट गेंद डाले और बल्लेबाजों को काफी परेशान किया। विजय हजारे ट्रॉफी के शुरुआती तीन मैचों में पाटा विकेट होने के बाद भी उन्होंने 6 शिकार किए। विदर्भ ने बंगाल के खिलाफ जिस पारी में 382 रन बनाए थे, शमी ने उसमें दो मेडन ओवर डाले। रणजी ट्रॉफी के चार मैचों में उन्होंने 20 विकेट लिए थे।