मुंबई: सुपरस्टार आमिर खान ने शाहरुख खान के बेटे अबराम को खिलौना उपहार दिया है। ‘फैन’ के अभिनेता ने इस उपहार के लिए सोशल मीडिया पर उन्हें धन्यवाद दिया है।
शाहरुख ने ट्वीट किया है, ‘आमिर खान खिलौनों के लिए धन्यवाद। अबराम अभी भी जाग रहा है और उन्हीं से खेल रहा है।’ बुधवार रात शाहरुख की मेजबानी में उनके बंगले ‘मन्नत’ पर आयोजित एक डिनर के दौरान दो वर्षीय अबराम से आमिर की मुलाकात हुई थी।