Thursday , December 12 2024 1:48 PM
Home / Entertainment / Bollywood / संगीतकार की भूमिका में नजर आएंगे आमिर खान

संगीतकार की भूमिका में नजर आएंगे आमिर खान

amir

मुंबई: सुपरस्टार आमिर खान की अगली फिल्म एक एेसी लड़की के बारे में है जो गायिक बनना चाहती है। इस फिल्म में आमिर अपने पूर्व मैनेजर के साथ काम करेंगे । आमिर के मैनेजर रह चुके अद्वैत चंदन ने एक पटकथा लिखी है और उसके बारे में 51 साल के अभिनेता को बताया है।

यह एक एेसी लड़की की खूबसूरत कहानी है जो गायिक बनना चाहती है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में आमिर एक संगीतकार की भूमिका मेें नजर आएंगे, लेकिन अभी इससे ज्यादा कुछ नहीं बताया जा सकता।