
हाल ही ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ के सेट पर एक कंटेस्टेंट के साथ मेडिकल इमरजेंसी हो गई, जिसके कारण अमिताभ बच्चन ने शूट पोस्टपोन कर दिया। अमिताभ ने कहा कि खेल जारी रखना सही नहीं होता और अगर उन्हें एक्स्ट्रा काम भी करना होगा तो कर लेंगे। इस कारण अमिताभ को एक दिन में 3 एपिसोड शूट करने पड़े।
‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ के सेट पर हाल ही एक इमरजेंसी हो गई, जिसके कारण होस्ट अमिताभ बच्चन ने शूट रोक दिया और प्रोडक्शन से बात करके इसे पोस्टपोन करवा दिया। 83 वर्षीय मेगास्टार ‘केबीसी 17’ के लिए सुबह के 8 बजे से आधी रात तक काम करते हैं, जिसके बारे में हाल ही एक्टर शारिब हाशमी ने बताया था। लेकिन जब सेट पर एक कंटेस्टेंट के साथ कुछ इमरजेंसी हुई, तो बिग बी एक ही दिन में तीन एपिसोड शूट करने के लिए राजी हो गए और मेकर्स से कहा कि अगर एक्स्ट्रा भी काम करना पड़ेगा तो वह करेंगे।
अमिताभ बच्चन ने फिर एक ही दिन में ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ के तीन एपिसोड शूट भी किए। इस बारे में उन्होंने अपने ब्लॉग पर लिखा है। साथ ही बताया कि सेट पर क्या इमरजेंसी हो गई थी। यह ब्लॉग उन्होंने 16 दिसंबर को शाम 4:41 बजे लिखा है।
Home / Entertainment / Bollywood / अमिताभ बच्चन ने रोकी KBC 17 की शूटिंग, कंटेस्टेंट के पति की तबीयत, बोले- एक्स्ट्रा काम करना पड़ा, तो करूंगा
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website