
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने केरल में प्राकृतिक आपदा जेल रहे बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है। उन्होंने अपनी तरफ से 51 लाख रुपए केरल के मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में जमा करवाए हैं। इतना ही नहीं अमिताभ ने खुद से जुड़ी कई चीजें भी दान की हैं। अमिताभ ने ये सहायता केरल के मुख्यमंत्री आपदा राहत निधि कोष के लिए दी है जिसके लिए रेजुल पुकुट्टी ने कार्यक्रम चलवाया हुआ था।
एक सूत्र ने जानकारी दी है कि अमिताभ ने न सिर्फ 51 लाख रुपए नकद जमा करवाए हैं बल्कि इसके अलावा उन्होंने खुद से जुड़ी चीजों के करीब 6 कार्टन्स भी दान किए हैं जिसमें 80 जैकेट्स, 25 पैंट्स, 20 शर्ट्स और स्कार्फ्स हैं। इसके अलावा अमिताभ ने 40 जोड़ी जूते भी भिजवाए हैं।
बता दें केरल इस वक्त प्राकृतिक आपदा की मार झेल रहा है। लेकिन ये अच्छी बात है कि लोगों के हाथ मदद के लिए आगे बढ़ रहे हैं। अब तक कई आशियाने उजड़ चुके, कई लोग बेघर हो चुके। दाने-दाने को मोहताज वहां के लोगों को अब राहत पहुंचाने का काम सेना के जवान तो कर ही रहे हैं लेकिन साथ ही बॉलीवुड के सितारे भी उनकी मदद के लिए आगे आ रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने भी वहां के लोगों की मदद की है। केरल के इस दु:ख की घड़ी में पूरा देश साथ खड़ा है। इस आपदा में अब तक 350 लोगों की मौत हो चुकी है।
Home / Entertainment / Bollywood / केरल डोनेशन पर ट्रोल करने वालों को अमिताभ बच्चन ने दिया मुंहतोड़ जवाब
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website