
सिनेमा की दुनिया के मेगास्टार अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं और अक्सर प्रेरणादायक बातें शेयर करते रहते हैं। इस बार अमिताभ बच्चन ने एक अच्छे दोस्त की परिभाषा बताई है।
बॉलिवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं और अक्सर प्रेरणादायक बातें शेयर करते रहते हैं। अब उन्होंने एक अच्छे दोस्त की परिभाषा बताई है। अमिताभ बच्चन ने कहा कि एक अच्छे दोस्त की तुलना सफेद रंग से की जा सकती है।
अमिताभ बच्चन ने रविवार को ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अच्छे दोस्त सफेद रंग जैसे होते हैं, सफेद में कोई भी रंग मिलाओ तो नया रंग बन सकता है, लेकिन दुनिया के सभी रंग मिलाकर भी सफेद रंग नहीं बना सकते।’
बताते चलें कि बीती 5 फरवरी को अभिषेक बच्चन ने अपना 45वां जन्मदिन मनाया था। बेटे के बर्थडे के मौके पर अमिताभ बच्चन ने लिखा था, ‘मैंने एक बार उसको (अभिषेक) हाथ थामकर रास्ता दिखाया था, अब वो मुझे मेरा हाथ थामकर सहारा देता है।’
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन रूमी जाफरी की फिल्म‘चेहरे’, नागराज मंजुले की फिल्म ‘झुंड’ और अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएंगे। इसके अलावा अमिताभ बच्चन के पास प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ आने वाली एक अनटाइटल्ड फिल्म भी है।
Home / Entertainment / Bollywood / अमिताभ बच्चन ने बताया अच्छे दोस्त का मतलब, मेगास्टार ने कही ये बड़ी बात
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website