Tuesday , July 1 2025 3:05 PM
Home / Entertainment / Bollywood / अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर कहा- प्लीज, रिलीज करें मेरी ये फिल्म

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर कहा- प्लीज, रिलीज करें मेरी ये फिल्म


बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज सितारों की फिल्में भी अटक जाती हैं। उनको भी फिल्म केे रिलीज होने का इंतजार करना पड़ता है और न रिलीज हो तो इसके लिए गुहार तक लगानी पड़ती है। यह सब जानकर थोड़ा अजीब लगता है। लेकिन यही हकीकत यही है। बिग बी की फिल्म ‘शूबाइट’ पिछले दस साल से अटकी है, जिसे शूजीत सरकार ने डायरेक्ट किया है। अब इस फिल्म को लेकर बिग बी ने सोशल मीडिया के माध्यम से रिलीज करने की मांग उठाई है, जबकि फिल्म के डायरेक्टर शुजीत सरकार ने तो फिल्म की रिलीज के लिए घर तक बेचने की बात कह दी है।
खबरों के मुताबिक फिल्म परसेप्ट पिक्चर कंपनी और यूटीवी के बीच विवाद की वजह से फंसी पड़ी है। दरअसल, बिग बी ने ट्वीट कर कहा, ‘प्लीज…प्लीज..प्लीज… यूटीवी और डिजनी… और जिसके पास भी यह है, वार्नर्स, जो भी…. इस फिल्म को रिलीज कर दें। क्रीएटिविटी का गला ना घोंटें।’
खबरों के मुताबिक परसेप्ट पिक्चर द्वारा रिलीज नहीं किए जा सकने पर शूजीत ‘शूबाइट’ को प्रोडक्शन हाउस यूटीवी के पास ले गए थे। परसेप्ट पिक्चर कंपनी ने फिर फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग के साथ यूटीवी के खिलाफ मुकदमा दायर किया था, जिसे बाद में खारिज कर दिया गया। इस मामले के प्रति जिस तरह से सीन क्रिएट हुए उसके लिए शूजीत ने बाद में फिल्म के निर्माता यूटीवी डिज्नी को दोषी ठहराया था।
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा सारिका, दिया मिर्जा, जिमी शेरगिल और नवाजुद्दीन सिद्दकी जैसे एक्टर्स भी शामिल हैं। बता दें शूबाइट फिल्म की कहानी एक ऐसे आदमी की है जो खुद की खोज के लिए एक सफर पर निकलता है।