
बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ को होस्ट कर रहे हैं। इस दौरान वह शो में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी बात करते नजर आते हैं। बीते एपीसोड में एक कंटेस्टेंट ने उनसे खरीदारी से पहले उस सामान की कीमत देखने के बारे में सवाल किया। जिसके जवाब में एक्टर ने एक चौंकाने वाला किस्सा सुनाया। बताया कि कैसे लंदन में एक दुकानदार ने उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश की थी और उनका अपमान किया था और एक्टर ने बदले में उसको करारा जवाब दिया था।
अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि किसी की कीमत देखना स्वाभाविक है। उन्होंने लंदन का किस्सा सुनाया, ‘हम खरीदारी कर रहे थे और एक टाई देख रहा था। तभी दुकानदार ने बेइज्जत भरे लहजे में कहा कि इसकी कीमत 120 पाउंड है।’ इसके बाद एक्टर ने उनकी तरफ देखा और कहा, ‘मेरे लिए इनमें से 10 पैक कर दो।’
अमिताभ बच्चन के साथ लंदन में क्या हुआ था? – एक्टर ने बताया कि वह दुकानदार उन्हें देख ये सोच रहा था कि वह 120 पाउंड की टाई नहीं खरीद पाएंगे। उनके पास पैसे नहीं होंगे। उन्होंने आगे कहा, ‘ऐसे ही पल मुझे याद दिलाते हैं कि भारतीय भावना और आत्मविश्वास को दिखाना कितना महत्वपूर्ण है, भले ही हमें अपमान का सामना करना पड़े। हमें कभी-कभी यह स्पष्ट करने की आवश्यकता होती है कि हमें कम नहीं आंका जाना चाहिए।’
अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्म – ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 16वां सीजन 12 अगस्त से सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर लॉन्च हुआ है। यह हिट शो सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे प्रसारित होता है। अमिताभ बच्चन हाल ही में प्रभास स्टारर साइंस-फिक्शन फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ में नजर आए थे। वह जल्द ही रजनीकांत अभिनीत ‘वेट्टैयान’ में नजर आएंगे।
Home / Entertainment / Bollywood / अमिताभ बच्चन को लंदन के दुकानदार ने पैसों के कारण किया था जज, फिर 120 पाउंड की 10 टाई खरीद कर दी थी बोलती बंद
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website