Wednesday , January 28 2026 11:30 PM
Home / Entertainment / Bollywood / बहू-बेटी की लड़ाई से तंग थे अमिताभ, मरने से पहले उठा लिया यह कदम

बहू-बेटी की लड़ाई से तंग थे अमिताभ, मरने से पहले उठा लिया यह कदम


एक्टर अमिताभ बच्चन दुनियाभर में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपने करियर के साथ-साथ परिवार को भी बहुत अच्छे तरीके से संभाला है लेकिन हाल में एक एेसी बात सामने आई है जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

खबरों के मुताबिक अभिषेक और एेश्वर्या जल्द ही अमिताभ का घर छोड़कर मुंबई में अपने लग्जरी अपार्टमेंट में शिफ्ट हो जाएंगे। जी हां, कहा जा रहा है कि अभिषेक और एेश्वर्या ‘जलसा’ को छोड़कर दूसरे घर में जा सकते है। सालों से एक-साथ रह रहे परिवार की अलग होने की वजह क्या है इसका पता नहीं चल सका लेकिन सूत्रों के हिसाब से इसका कारण एेश्वर्या और उनकी ननद श्वेता नंदा के बीच की लड़ाई है।
आपको बता दें कि इससे पहले भी श्वेता और एेश्वर्या के झगड़े की खबरें सामने आई थी। एेश्वर्या और श्वेता कहीं भी एक साथ दिखाई नहीं देती। इसके अलावा विराट-अनुष्का के मुंबई रिसेप्शन में भी उन दोनों ने एक-दूसरे से बात नहीं की। यही नहीं वह एेश्वर्या-अभिषेक की बेटी अाराध्या के जन्मदिन पर भी नजर नहीं आईं।