Saturday , July 27 2024 8:05 PM
Home / Entertainment / एमी वाइनहाउस ने नशे की आदी महिलाओं के लिए बनवाया चैरिटी हाउस

एमी वाइनहाउस ने नशे की आदी महिलाओं के लिए बनवाया चैरिटी हाउस

image_14
लंदन: गायिका एमी वाइनहाउस की परमार्थ संस्था ‘एमी वाइनहाउस फाउंडेशन’ ने मादक पदार्थों और शराब की आदी महिलाओं के पुनर्वास के लिए अपने नाम का एक पुनर्वास सदन शुरू करने की योजना बनाई है। रिपोर्ट के अनुसार एमी वाइनहाउस फाउंडेशन ने इस परियोजना में मदद के लिए ‘सेन्ट्रा केयर एेंड सपोर्ट’ से गठजोड़ किया है। संस्था गायिका के समान में इस परियोजना के तहत महिलाओं को ज्यादा सुरक्षित माहौल उपलध कराएगी।

उल्लेखनीय है कि मात्र 27 साल की उम्र में शराब के कारण 2011 में गायिका की मृत्यु हो गई थी। वाइनहाउस की सौतेली मां जेन ने कहा, ‘‘इस प्रकार की परियोजना से बहुत सी महिलाओं में बहुत फर्क पड़ेगा। महिलाओं को सुरक्षित माहौल उपलध कराने से उन्हें अपना जीवन फिर से पुनर्गठित करने में मदद मिलेगी।’’ परियोजना के तहत खोले गये पुनर्वास सदन का नाम ‘एमीज प्लेस’ रखा जाएगा। इसकी शुरआत 22 अगस्त को पूर्वी लंदन में की जाएगी। उन्हांने बताया ‘‘इस इलाके में महिलाओं की जरूरतों के लिए मदद की बहुत कमी है और हमें उम्मीद है कि ‘एमीज प्लेस’ इस कमी को पूरा करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *