Tuesday , October 14 2025 1:47 PM
Home / Off- Beat / गुस्से से तिलमिलाई महिला ने रेस्टोरेंट के मैनेजर के मुंह पर फेंका गरमागरम सूप

गुस्से से तिलमिलाई महिला ने रेस्टोरेंट के मैनेजर के मुंह पर फेंका गरमागरम सूप


अमेरिका के टेक्सास स्थित एक मैक्सिकन रेस्टोरेंट में महिला ग्राहक का जबरदस्त गुस्सा देखने को मिला। दरअसल, रेस्टोरेंट में जब महिला ग्राहक ने आर्डर किए गए सूप में पिघला हुआ प्लास्टिक देखा तो वह गुस्से में आग बबूला हो उठी और इतना अधिक गुस्सा हो गई कि उसने गरमागरम सूप को मैनेजर के मुंह पर फेंक मारा।
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें अज्ञात ग्राहक पहले तो रेस्टोरेंट की मैनेजर जेनेल ब्रोलैंड को सूप में से पिघला हुआ प्लास्टिक निकालकर दिखाती है और उसके बाद अचानक सूप की कटोरी को उनके मुंह पर फेंककर भाग जाती है।
इस घटना में बोरलैंड जलने से तो बच गईं मगर उसे इस घटना से गहरा सदमा लगा है। सोशल मीडिया पर लोग सूप फेंकने वाली महिला की आलोचना कर रहे हैं और उस पर आपराधिक मामला दर्ज किया जा सकता है। बोरलैंड ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करा दी है और महिला की कार की फोटो भी पुलिस को उपलब्ध करा दी है।