Tuesday , October 14 2025 10:57 PM
Home / Off- Beat / एनाकोंडा ने पानी में की मस्ती, मुंह से बुलबुले छोड़ने वाला दृश्य तो कमाल है!

एनाकोंडा ने पानी में की मस्ती, मुंह से बुलबुले छोड़ने वाला दृश्य तो कमाल है!


कभी किसी सांप को पानी में मौज करते देखा है? अगर नहीं देखा तो सोशल मीडिया पर वायरल इस शानदार क्लिप को देख लीजिए, जिसमें एक विशालकाय ग्रीन एनाकोंडा एक Reptarium में मजे से अपना टाइम गुजारता नजर रहा है। इस वीडियो को क्लिप को इंस्टाग्राम पर ब्रायन बार्जिक ने शेयर किया है, जो एक व्लॉगर हैं और वह एनीमल एडवेंचर के लिए दुनिया भर में यात्राएं करते हैं।
इनका नाम है आइवी… : यह क्लिप शेयर करते हुए बार्जिक ने लिखा, ‘एनाकोंडा आइवी (Ivy) को पानी के भीतर इंजॉय करता देखकर काफी अच्छा लगा। उसका मुंह से पानी के बुलबुले छोड़ने वाला दृश्य देखने में सबसे शानदार लगता है। बता दें, इस वीडियो को आर्टिकल लिखे जाने तक 80 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।
लोग तो फैन हो गए! : वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि आइवी (Ivy) नाम की विशालकाय एनाकोंडा रेप्टारियम में अपनी कंपनी को मजे से इंजॉय कर रहा है। यह देखकर लोग उसकी खूबसूरती के फैन हो गए। कुछ यूजर्स ने लिखा वह कितनी बड़ी है, जबकि कईयों ने लिखा यह बेहद अद्भुत दृश्य है।